अहा ग्राम्य जीवन भी क्या है

Published by Pious Mantra on

अहा ग्राम्य जीवन भी क्या हैराष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की कविता

अहा ग्राम्य जीवन भी क्या है, क्यों न इसे सबका मन चाहे,

थोड़े में निर्वाह यहां है, ऐसी सुविधा और कहां है ?

यहां शहर की बात नहीं है, अपनी-अपनी घात नहीं है,

आडंबर का नाम नहीं है, अनाचार का नाम नहीं है.

यहां गटकटे चोर नहीं है, तरह-तरह के शोर नहीं है,

सीधे-साधे भोले-भाले, हैं ग्रामीण मनुष्य निराले.

एक-दूसरे की ममता है, सबमें प्रेममयी समता है,

अपना या ईश्वर का बल है, अंत:करण अतीव सरल है.

छोटे-से मिट्टी के घर हैं, लिपे-पुते हैं,

स्वच्छ-सुघर हैं गोपद-चिह्नित आंगन-तट हैं,

रक्खे एक और जल-घट हैं. खपरैलों पर बेंले छाई,

फूली-फली हरी मन भाईं,

अतिथि कहीं जब आ जाता है, वह आतिथ्य यहां पाता है.

ठहराया जाता है ऐसे, कोई संबंधी हो जैसे,

जगती कहीं ज्ञान की ज्योति, शिक्षा की यदि कमी न होती

तो ये ग्राम स्वर्ग बन जाते पूर्ण शांति रस में सन जाते.


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *