तैरता डाक घर – डल झील, कश्मीर। Floating Post Office – Dal lake / Dal Jheel

Published by Pious Mantra on

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस अपने देश में हैं, जिनकी कुल संख्या १५५,०१५ (155,015) है । इतना ही नहीं, हमारे देश में एक डाक घर तो झील पर भी तैरता हुआ मिल जाएगा आपको ।
दरअसल श्रीनगर में भारत का यह तैरता हुआ डाक घर मौजूद है । यहां अगर आप डल झील के किनारे रहते हैं तो सभी नियमित डाक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं । यह डाक घर, जो अंग्रेजों के ज़माने से अस्तित्व में है, पहले नेहरू पार्क डाक घर के नाम से जाना जाता था। हालांकि, बाद में 2011 में तत्कालीन हेड पोस्ट मास्टर जॉन सैमुएल द्वारा इसका नाम बदल दिया गया था।
कुछ दार्शनिक संग्रहालय और स्मारिका की दुकान के साथ इस फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस को औपचारिक रूप से अगस्त 2011 में रिलांच किया गया। यहां दी जानेवाली अन्य सेवाओं में इंटरनेट सुविधा और अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल की सुविधा भी शामिल है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस के परिसर में एक डाक टिकट संग्रहालय है जिसमें अद्वितीय टिकटों का विशाल संग्रह है। यहां के स्टाम्प में डल झील की छवि है।
यह भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ डाक घर है। यहां जाकर आप श्रीनगर की खूबसूरती को देख सकते हैं। यहां खड़े होकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप किसी सपने की दुनिया में पहुंच गए हों।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *