अकाल और बाढ की त्रासदी / कई दिनों तक चूल्हा रोया – नागार्जुन – Akaal aur barh ki trasadi/ kai dinon tak chulha roya – Nagarjuna

Published by Pious Mantra on

अकाल और उसके बाद

कई दिनों तक चूल्हा रोया, चक्की रही उदास
कई दिनों तक कानी कुतिया सोई उनके पास
कई दिनों तक लगी भीत पर छिपकलियों की गश्त
कई दिनों तक चूहों की भी हालत रही शिकस्त।

दाने आए घर के अंदर कई दिनों के बाद
धुआँ उठा आँगन से ऊपर कई दिनों के बाद
चमक उठी घर भर की आँखें कई दिनों के बाद
कौए ने खुजलाई पाँखें कई दिनों के बाद।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *