18 मई तक उत्तराखंड के चारो धाम खुल जाएंगे; Chardham Yatra

Published by Pious Mantra on

सभी श्रद्धालु ध्यान दें !
18 मई तक उत्तराखंड के चारो धाम खुल जाएंगे

1 : अगर आपको ट्रेन या फ्लाइट बुक करनी है तो आप यह तिथियां ध्यान में रखकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं .

2 : जुलाई और अगस्त उत्तराखंड में बारिश का मौसम रहता है .

3: यात्रा का उचित मौसम मई और जून / सितंबर और अक्टूबर है .

4: अगर आप चारों धाम कर रहे हैं तो वह इस क्रम में करें पहला यमुनोत्री धाम फिर गंगोत्री धाम उसके बाद केदारनाथ धाम और अंत में बद्रीनाथ धाम की यात्रा करके आप हरिद्वार वापस आ सकते हैं

5: चार धाम यात्रा के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार है , निकटतम हवाई अड्डा देहरादून है .

6:चारों धाम के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार बस अड्डे से प्रात कालीन 4:00 बजे से गढ़वाल मंडल और राज्य सरकार की बसें शुरू हो जाती हैं लोकल टैक्सी भी जाती हैं और आप अपनी प्राइवेट कैब बुक कर सकते हैं .#teamuttaranchaltourism

7 :चारों धाम में गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउसेस हैं , आप ऑनलाइन जीएमवीएन के साइट से बुक कर सकते हैं .

8:यमुनोत्री धाम के लिए करीबन 7 किलोमीटर का पैदल रास्ता है जो आप घोड़े या पालकी से पूरा कर सकते हैं .
अगर आप पैदल चलने में असमर्थ हैं तो केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा घोड़ा पालकी की सुविधा भी है हेलीकॉप्टर के चार्जेस करीबन ₹6000 पर पर्सन होता है या अगर आप एक साइड जा रहे हैं हेलीकॉप्टर से तो करीबन 3000 से 3500 हजार के बीच इसका किराया होता है ! हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम के लिए सरसी ,गुप्तकाशी और फाटा से उड़ते हैं . #teamuttaranchaltourism

9:चारों धाम पर शाकाहारी खाना आपको आसानी से मिल जाएगा उत्तराखंड आए तो यहां के स्थानीय पकवान जरूर चखें.

10:उत्तराखंड देव भूमि है तो आप सभी से विनम्र निवेदन है अपनी यात्रा के दौरान कम से कम प्लास्टिक इस्तेमाल करें , कूड़ा कूड़ेदान में डालें , चारों धाम के रोड पर कम से कम शोर-शराबे वाले संगीत का इस्तेमाल करें , प्रकृति का आनंद लें , ब्लूटूथ स्पीकर का आनंद आप अपने घर पर भी ले सकते हैं
स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें !
टीम उत्तरांचल टूरिज्म आपकी हर सहायता के लिए तैयार !

#teamuttaranchaltourism
– श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग (FB PAGE)


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *