बाबा केदार के भक्तों के लिए सुखद सूचना । Kedarnath Dham; Important information

Published by Pious Mantra on

बाबा केदार के भक्तों के लिए सुखद सूचना ।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड द्वारा कल से चारधाम के लिये जरूरी covid जांच की नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता को चारधाम यात्रा के लिये खत्म कर दिया गया है।
अब तीर्थ यात्री बिना covid नेगेटिव रिपोर्ट के भी यात्रा पर आ सकते हैं।
श्री केदानाथ धाम में
दर्शन व्यवस्था बाहर रेंप के माध्यम से ही होगी। उसके बाद भी धाम में आने से पहले आपकी थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी, उस दशा में पॉजिटिव आने पर आपको धाम में नहीं जाने दिया जायेगा।
यात्रा के लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट से यात्रा पास बनाना कम्पल्सरी है, और जो ID आप डालें वो साथ में रखना भी जरूरी है। देवस्थानम बोर्ड की लिंक https://badrinath-kedarnath.gov.in/
सभी तीर्थयात्रियों से करबद्ध अनुरोध है चारधाम यात्रा में सभी के स्वागत है किंतु आपको अगर किसी भी तरह की सर्दी – खांसी है तो आप यात्रा को कैंसल ही रखें। घर में रहें, सुरक्षित रहें । अपना भी भला करेंगे और साथ ही साथ दूसरे तीर्थयात्रियों को भी covid जैसी बीमारी से बचाने में सहयोग करें ।

सोर्स- केदारनाथ ज्योिर्लिंग


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *